आज हम आपको एक ऐसी कंपनी (Visco Trade) के बारे में बताएंगे जो अभी सिर्फ 75 रुपए के आसपास ट्रेड कर रही है और एक साल में आपका पैसा डबल कर देगी।
यह कंपनी एक NBFC है और इसका मुख्य काम शेयर ट्रेडिंग और लोन का है।
यह कम्पनी है Visco Trade और यह कम्पनी BSE में लिस्टेड है।
Visco Trade के फंडामेंटल
इस कम्पनी का मार्केट कैप 172 करोड़ का है।
Visco Trade के शेयर ने पिछले एक साल में 276% का रिटर्न दिया है और पिछले 3 सालों का रिटर्न 3668% है जो की बहुत ही तगड़ा रिटर्न है।
आईए जानते हैं इसके फंडामेंटल
ROE
इसका मतलब होता है Debt to Equity और यह Ratio बताता है की कम्पनी एक रुपए के निवेश पर कितना कमाती है।
Visco Trade का मार्च 2024 का ROE 35.96% है। इसका मतलब हुआ की कंपनी एक रुपए के निवेश पर 35.96 पैसे कमा रही है।
सामान्यता 20 के ऊपर का ROE अच्छा माना जाता है और इसका तो 35.96 है जो की एक अच्छे फंडामेंटल का सूचक है।
ROCE
इसका मतलब होता है रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड और यह दर्शाता है की कम्पनी अपनी लगाई गई पूंजी पर कितना प्रॉफिट कमाती है।
किसी भी भारतीय कंपनी का 10% से ऊपर ROCE अच्छा माना जाता है।
इस स्टॉक का मार्च 2024 का ROCE 24.09% है जो की एक अच्छा ROCE है और एक अच्छी कम्पनी के फाइनेंशियल हेल्थ को बताता है।
ROA
ROA का मतलब होता है रिटर्न ऑन एसेट और यह Ratio दर्शाता है की कोई कंपनी अपने एसेट से कितना कमाती है और किसी भी भारतीय कंपनी का 5% का ROA अच्छा माना जाता है।
इस कंपनी का मार्च 2024 का ROA 17.22 है जो की बहुत ही अच्छा है।
Debt Equity Ratio
यह Ratio बताता है की कंपनी के ऊपर लोन की स्थिति कैसी है।
किसी भी भारतीय कंपनी का यह Ratio अगर 1 या 1 से कम हो तो वह अच्छा माना जाता है।
Visco Trade का Debt Equity Ratio 1.06 है जो की ठीक है।
CAGR
इसका मतलब होता है कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट और यह कंपनी की पिछले वर्षों की तुलना में ग्रोथ को दर्शाता है।
Visco Trade का पिछले 3 वर्षों का नेट प्रॉफिट CAGR 1440.18% है जो की बहुत ही अच्छा है।
कंपनी का पिछले 3 वर्षों का सेल्स का CAGR 373.43% है।
यह कंपनी की लगातार होती हुई ग्रोथ को दर्शाता है।
कंपनी की औसत सेल्स ग्रोथ पिछले 10 सालों की 147% है और यह भी एक अच्छे फंडामेंटल की निशानी है।
प्रमोटर्स होल्डिंग
किसी कंपनी को अच्छा तब माना जाता है जब उस कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग कम से कम 50% या इससे ज्यादा हो।
Visco Trade में प्रमोटर्स की होल्डिंग 67.65 है जो दर्शाता है की कंपनी के प्रमोटर्स कंपनी को लेकर सीरियस हैं और कंपनी को अपनी पकड़ में रखना चाहते हैं।
Debtor Days
यह Ratio दर्शाता है की कंपनी को सेल्स के कितने दिनों बाद अपना पैसा मिल जाता है। सामान्यता 45 या इससे कम दिन का Debtor Days अच्छा माना जाता है।
इस कंपनी का Debtor Days सिर्फ 1 दिन का है जो बहुत अच्छा है।
शेयर की हिस्सेदारी का पैटर्न
मई 2024 तक इस शेयर की हिस्सेदारी कुछ इस तरह थी।
Promoters 68.85%
Public 31.15%
Visco Trade का टारगेट
आज की डेट में (6 जुलाई 2024) में 72 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।
आने वाले 1 साल में यह स्टॉक बहुत ही आसानी से 150 रुपए क्रॉस कर सकता है।
इसके फंडामेंटल और बिजनेस एक्सपेंशन को देखते हुए ये स्टॉक 2 सालों में 400 भी जा सकता है।
मेरे विचार
मेरे अनुसार Visco Trade एक बहुत ही स्ट्रांग फंडामेंटल वाली कंपनी है और आगे आने एक साल में यह स्टॉक डबल रिटर्न दे सकता है।
आप लंबे समय को ध्यान में रखते हुए इसमें निवेश कर सकते हैं।
नोट: यहां दिए गए सुझाव मेरे द्वारा बारीकी से एनालिसिस किए गए हैं फिर भी त्रुटि होने की संभावना है इसलिए कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से विमर्श जरुर करें।
इसमें दिए गए अधिकतर आंकड़े मार्च 2024 से लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें 👇👇👇
मल्टीबैगर स्टॉक भाग 2: आज का स्टॉक Zomato