Eco Recycling Ltd: एक साल में पैसा डबल स्टॉक पार्ट – 6

आज हम आपको एक ऐसे शेयर (Eco Recycling Ltd) के बारे में जानकारी देंगे जो भारत की नंबर 1 ई-वेस्ट (E-waste) की कंपनी है।

यह कंपनी पूरे विश्व के 120 से अधिक देशों में काम करती है और इसका 25,000 मिलियन टन प्रति साल E-waste रीसाइक्लिंग क्षमता है।

इस कंपनी का एक ऐप है जिसका नाम है “Book My Junk” और इस ऐप की सहायता से कस्टमर अपना E-waste घर बैठे ही बेच सकते हैं।

अगर इस कंपनी के शेयर की बात करें तो पिछले 1 साल में इसने 367% पिछले 3 सालों में 658% का और पिछले 5 सालों में 2053% का शानदार रिटर्न दिया है।

Eco Recycling Ltd एक साल में कितना जा सकता है
Eco Recycling Ltd का एक साल का टारगेट क्या है

इसका शेयर BSE पर लिस्टेड है और आज की तारीख में (29 जुलाई 2024) 780 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इसके आगे आने वाले समय में बहुत ही शानदार रिटर्न देने की संभावना है।

Eco Recycling के फंडामेंटल्स

इस शेयर (Eco Recycling Ltd) का मार्केट कैप 1523 करोड़ रुपए का है और इस शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए की है।

कम्पनी अपने सेगमेंट में नंबर वन है और आने वाले समय में यह कंपनी अपने एक्सपेंशन में लगी है। आईए जानते हैं इस स्टॉक के फंडामेंटल्स

ROE

ROE का मतलब होता है रिटर्न ऑन इक्विटी और यह Ratio दर्शाता है कि कंपनी एक रुपए के निवेश पर कितना पैसा कमाती है।

किसी भी कंपनी का ROE अगर 20 या इससे ऊपर हो तो इसे अच्छा माना जाता है और इस स्टॉक (Eco Recycling Ltd) का ROE 26.98% है इसीलिए यह एक बहुत ही अच्छा आंकड़ा है।

ROCE

इसका मतलब होता है रिटर्न ऑन कैपिटल इंप्लॉयड और यह Ratio बताता है की कंपनी अपनी लगाई गई पूंजी पर कितना प्रॉफिट कमाती है।

इस कंपनी का ROCE 30.66% है और किसी भी भारतीय कंपनी का 10% से ऊपर ROCE अच्छा होता है।

इस लिहाज से यह कंपनी एक अच्छा ROCE वाली कंपनी है।

ROA

इसका मतलब होता है रिटर्न ऑन एसेट और यह Ratio बताता है की कंपनी अपने एसेट से कितना कमाती है।

इस कंपनी का ROA 22.60% है और किसी भी कंपनी का 5% से ऊपर का ROA अच्छा माना जाता है।

इस लिहाज से यह कंपनी एक शानदार ROA दे रही है।

Debt Equity Ratio

यह Ratio किसी कंपनी के ऊपर लोन की कंडीशन बताता है।

सामान्यता किसी भारतीय कंपनी का Debt Equity Ratio अगर 1 से कम हो तो उसे अच्छा माना जाता है।

इस कंपनी का Debt to Equity Ratio सिर्फ 0.02% है जो की बहुत अच्छा है।

यह दर्शाता है की कंपनी अपने ऊपर के लोन को आसानी से चुका सकती है।

CAGR

इसका मतलब होता है कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट और यह कंपनी की पिछले वर्षों की तुलना मे ग्रोथ रेट को दर्शाती है।

इस कंपनी का पिछले 3 सालों का सेल्स का CAGR 48.69% है और पिछले 3 सालों का प्रॉफिट का CAGR 101.89% है।

यह आंकड़ा एक बहुत ही शानदार प्रदर्शन को दर्शाता है।

प्रमोटर्स होल्डिंग

किसी कंपनी को अच्छा तब माना जाता है जब उस कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग कम से कम 50% या इससे ज्यादा हो।

Eco Recycling Ltd में प्रमोटर्स की होल्डिंग 73.35% है जो दर्शाता है की कंपनी के प्रमोटर्स कंपनी को लेकर सीरियस हैं और कंपनी को अपनी पकड़ में रखना चाहते हैं।

OPM%

OPM का मतलब होता है ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (Operating Profit Margin) और यह Ratio किसी भी कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी दर्शाता है।

OPM को कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट को रेवेन्यू से भाग देकर निकाला जाता है।
OPM = (Operating Profit/Revenue)*100%

जितना OPM ज्यादा होगा कंपनी उतनी अच्छी मानी जाती है।

किसी भी भारतीय कंपनी का 20% से ऊपर का OPM% बहुत ही अच्छा माना जाता है। Eco Recycling का OPM% 59 है जो की बहुत ही शानदार है।

शेयर की हिस्सेदारी का पैटर्न

जून 2024 तक Eco Recycling की हिस्सेदारी कुछ इस तरह थी।

Promoters 73.35%

Public 25.49%

FII 1.17%

Eco Recycling Ltd का टारगेट

आज की डेट में (29 जुलाई 2024) में 780 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।

आने वाले 1 साल में यह स्टॉक बहुत ही आसानी से 1600 रुपए क्रॉस कर सकता है।

इसके फंडामेंटल और बिजनेस एक्सपेंशन को देखते हुए ये स्टॉक 2 सालों में 2500 भी जा सकता है।

मेरे विचार

मेरे अनुसार Eco Recycling Ltd एक बहुत ही स्ट्रांग फंडामेंटल वाली कंपनी है और आगे आने एक साल में यह स्टॉक डबल रिटर्न दे सकता है।

आप लंबे समय को ध्यान में रखते हुए इसमें निवेश कर सकते हैं।

नोट: यहां दिए गए सुझाव मेरे द्वारा बारीकी से एनालिसिस किए गए हैं फिर भी त्रुटि होने की संभावना है इसलिए कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से विमर्श जरुर करें।

इसमें दिए गए अधिकतर आंकड़े मार्च 2024 से लिए गए हैं।

यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

 

यह भी पढ़ें

डिफेंस का कौन सा शेयर मल्टीबैगर रिटर्न दे सकता है

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *