आज हम एक ऐसे स्टॉक (Supriya Lifescience) के बारे में बात करेंगे जो फार्मा सेक्टर से संबंधित है और इस स्टॉक ने पिछले एक साल में बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखाई है।
यह कंपनी फार्मा के API मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है और भारत के अलावा 86 अन्य देशों में यह दवाई सप्लाई करती है।
मुंबई बेस्ड इस कंपनी की स्थापना सन् 1987 में हुई थी।
यह कंपनी लगातार ग्रोथ दे रही है और इसके शेयर ने निवेशकों को अच्छा पैसा कमा कर दिया है।
आईए जानते हैं कि Supriya Lifescience का शेयर एक साल में कितना जा सकता है?
Supriya Lifescience के फंडामेंटल्स
Supriya Lifescience का मार्केट कैप 3211 Cr का है और इसकी फेस वैल्यू 2 रुपए है। यह शेयर NSE और BSE दोनों में लिस्टेड है।
आज की डेट (31 जुलाई 2024) में यह शेयर 399 रुपए का है और पिछले एक साल में इस शेयर ने 55.98% का रिटर्न दिया है।
ROE
ROE का मतलब होता है रिटर्न ऑन इक्विटी और यह Ratio दर्शाता है कि कंपनी एक रुपए के निवेश पर कितना पैसा कमाती है।
इस कंपनी के पिछले 3 सालों का ROE 19.4 रहा है जो कि बहुत ही शानदार है।
ROCE
इसका मतलब होता है रिटर्न ऑन कैपिटल इंप्लॉयड और यह Ratio बताता है की कंपनी अपनी लगाई गई पूंजी पर कितना प्रॉफिट कमाती है।
इस कंपनी का ROCE 19.87% है और किसी भी भारतीय कंपनी का 10% से ऊपर ROCE अच्छा होता है।
इस लिहाज से यह कंपनी एक अच्छा ROCE वाली कंपनी है।
ROA
इसका मतलब होता है रिटर्न ऑन एसेट और यह Ratio बताता है की कंपनी अपने एसेट से कितना कमाती है।
इस कंपनी का ROA 12.92% है और किसी भी कंपनी का 5% से ऊपर का ROA अच्छा माना जाता है।
इस लिहाज से यह कंपनी एक शानदार ROA दे रही है।
Debt Equity Ratio
यह Ratio किसी भी कंपनी के ऊपर कितना लोन है यह दर्शाता है।
Supriya Lifescience का Debt Equity Ratio 0 है और किसी भी भारतीय कंपनी का 1 से कम Debt Equity Ratio अच्छा माना जाता है।
इसका मतलब है कि कंपनी के ऊपर कोई भी लोन नहीं है और कंपनी लोन मुक्त है। यह एक बहुत ही अच्छे फंडामेंटल की निशानी है।
CAGR
इसका मतलब होता है कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट और यह कंपनी की पिछले वर्षों की तुलना मे ग्रोथ रेट को दर्शाती है।
इस कंपनी का पिछले 3 सालों का सेल्स का CAGR 2288% है और पिछले 3 सालों का प्रॉफिट का CAGR 991% है।
यह आंकड़ा एक बहुत ही शानदार प्रदर्शन को दर्शाता है।
प्रमोटर्स होल्डिंग
किसी कंपनी को अच्छा तब माना जाता है जब उस कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग कम से कम 50% या इससे ज्यादा हो।
Supriya Lifescience में प्रमोटर्स की होल्डिंग 68.30% है जो दर्शाता है की कंपनी के प्रमोटर्स कंपनी को लेकर सीरियस हैं और कंपनी को अपनी पकड़ में रखना चाहते हैं।
OPM%
OPM का मतलब होता है ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (Operating Profit Margin) और यह Ratio किसी भी कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी दर्शाता है।
OPM को कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट को रेवेन्यू से भाग देकर निकाला जाता है।
OPM = (Operating Profit/Revenue)*100%
जितना OPM ज्यादा होगा कंपनी उतनी अच्छी मानी जाती है।
किसी भी भारतीय कंपनी का 20% से ऊपर का OPM% बहुत ही अच्छा माना जाता है।
Supriya Lifescience का OPM 35% है जो की बहुत ही शानदार है।
EPS
इसका मतलब होता है Earning Per Share मतलब कंपनी एक शेयर पर कितना प्रॉफिट कमाती है।
यह वैल्यू जितनी अधिक होती है कंपनी उतनी अच्छी या प्रॉफिटेबल मानी जाती है।
Supriya Lifescience का EPS 14.80 रुपए है जो कि बहुत अच्छी वैल्यू है।
डिविडेंड
डिविडेंड किसी भी अच्छी कंपनी का एक महत्त्वपूर्ण फंडामेंटल होता है।
अगर कोई कंपनी लगातार डिविडेंड दे रही है तो इसका मतलब हुआ कि कंपनी अपने मुनाफे में से अपने शेयर धारकों को कुछ हिस्सा दे रही है।
इस शेयर ने 2024 में अभी तक प्रति शेयर 60 पैसे का डिविडेंड दिया है।
शेयर की हिस्सेदारी का पैटर्न
जून 2024 तक Supriya Lifescience की हिस्सेदारी कुछ इस तरह थी।
Promoters 68.30%
Public 21.27%
FII 4.95%
DII 5.48%
Supriya Lifescience का टारगेट
आज की डेट में (31 जुलाई 2024) में 399 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।
आने वाले 1 साल में यह स्टॉक बहुत ही आसानी से 450 रुपए क्रॉस कर सकता है।
इसके फंडामेंटल और बिजनेस एक्सपेंशन को देखते हुए ये स्टॉक 2 सालों में 600 भी जा सकता है।
मेरे विचार
मेरे अनुसार Supriya Lifescience एक बहुत ही स्ट्रांग फंडामेंटल वाली कंपनी है और आगे आने एक साल में यह स्टॉक 50% से अधिक रिटर्न दे सकता है।
आप लंबे समय को ध्यान में रखते हुए इसमें निवेश कर सकते हैं।
नोट: यहां दिए गए सुझाव मेरे द्वारा बारीकी से एनालिसिस किए गए हैं फिर भी त्रुटि होने की संभावना है इसलिए कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से विमर्श जरुर करें।
इसमें दिए गए अधिकतर आंकड़े मार्च 2024 से लिए गए हैं।
यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़ें