आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताएंगे जो अभी 150 रूपए के आसपास चल रहा है। इसके फंडामेंटल्स, कंपनी प्रोफाईल और ग्रोथ को देखते हुए इसे मल्टीबैगर स्टॉक बोला जा सकता है।
यह स्टॉक अभी 150 रूपए के आस पास चल रहा है और अभी इसमें ऊपर जाने का बहुत पोटेंशियल है। यह कंपनी एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है। आईए जानते हैं कौन सा है वो स्टॉक
कौन सा है ये मल्टीबैगर स्टॉक
हम जिस स्टॉक की बात कर रहे उसका नाम है Key Corp Ltd और इस कंपनी का मुख्य काम व्हीकल फाइनेंस और म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट से संबंधित है।
इस कंपनी की शुरुआत कानपुर से हुई थी और सन् 1986 में यह कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी।
Key Corp Ltd के फंडामेंटल्स कैसे हैं
आईए अब जानते हैं इस स्टॉक के फंडामेंटल के बारे में जिसकी वजह से हम इसे एक मल्टीबैगर स्टॉक कह रहे हैं
मार्केट कैप: यह कंपनी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड है और इसका मार्केट कैप अभी 92 करोड़ का है।
इस शेयर की फेस वैल्यू 10 रूपए है।
ROA: इसका मतलब होता है रिटर्न ऑन एसेट (Return on Assets) और यह बताता है कि कंपनी अपने एसेट से कितना कमा लेती है।
Key Corp Ltd का पिछले 3 साल का ROA 35.27% है और यह एक बहुत ही अच्छा ROA माना जाता है।
किसी भी कंपनी का ROA 5% से ऊपर अच्छा माना जाता है और जिस कंपनी का ROA 20% से ऊपर होता है उसे बहुत ही अच्छी कंपनी माना जाता है।
Key Corp Ltd का ROA तो 35% से भी ऊपर है तो आप समझ सकते हैं कि कंपनी अपने एसेट और एर्निंग सोर्स को कितनी अच्छी तरह इस्तेमाल कर रही है।
ROE: इसका मतलब होता है रिटर्न ऑन इक्विटी और कंपनी का ROE 35.95% है।
ROE का मतलब होता है कि कंपनी एक रूपए के निवेश पर कितना कमाती है।
Key Corp Ltd का ROE 35.95% है इसका मतलब यह हुआ कि यह कंपनी एक रूपए के निवेश पर 35.95 पैसे कमा रही है जो बहुत ही अच्छा है।
आमतौर पर किसी भी भारतीय कंपनी का 20 से ऊपर ROE अच्छा माना जाता है।
ROCE: इसका मतलब होता है रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड (Return on Capital Employed) और यह Ratio दर्शाता है कि कंपनी अपनी लगाई गई पूंजी से कितना प्रॉफिट कमा लेती है।
किसी भी कंपनी का ROCE 10% से ऊपर का अच्छा माना जाता है और Key Corp Ltd का पिछले 3 सालों का ROCE 36.65% है जो कि बहुत ही शानदार है।
Book Value: कंपनी अभी अपनी Book Value का 0.61 गुना ही ट्रेड कर रही है और यह दर्शाता है कि अभी कंपनी के शेयर में ऊपर जाने का बहुत पोटेंशियल है और यह शेयर अभी अंडरवैल्यूड है।
Book Value किसी भी कंपनी का नेट वर्थ बताता है इसमें कंपनी की सारी उधारी को कंपनी के सारे एसेट्स से भाग दिया जाता है।
यह दर्शाता है कि क्या कम्पनी अपने सारे एसेट्स को बेच दे तो क्या वह अपनी सारी उधारी (Liabilities) चुका सकती है।
जिस कंपनी की Book Value 1 से कम होती है उसे अच्छा माना जाता है।
Key Corp Ltd की Book Value 1 से कम है और इसमें अभी ग्रोथ के बहुत चांस हैं।
CAGR: इसका मतलब होता है कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (Compound Annual Growth Rate) और यह कंपनी की पिछले साल की तुलना में ग्रोथ को दर्शाता है।
Key Corp Ltd का पिछले 3 सालों का CAGR 277.87% है इसका मतलब ये हुआ कि कंपनी ने पिछले 3 सालों में 277.87 की दर से ग्रोथ दी है।
यह एक बहुत ही स्ट्रांग फंडामेंटल का सूचक है।
प्रमोटर्स शेयर: इस कंपनी के प्रमोटर्स के पास 69.08% शेयर है और यह एक बहुत ही अच्छा प्रमोटर्स शेयर होल्डिंग पैटर्न है।
जिस कंपनी में प्रमोटर्स के पास जितने अधिक प्रतिशत के शेयर होते हैं वह कंपनी उतनी ही अच्छी मानी जाती है।
हालंकि इसके कुछ अपवाद भी हैं।
प्रॉफिट ग्रोथ: इस कंपनी ने पिछले 3 सालों में 333.32% की दर से प्रॉफिट ग्रोथ दी है।
इसका मतलब ये हुआ कि कंपनी के प्रॉफिट में पिछले 3 सालों में बहुत ही अधिक बढ़ोत्तरी हुई है।
Debt Equity Ratio: कंपनी का Debt Equity Ratio शून्य है इसका मतलब है कि कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है।
शेयर की हिस्सेदारी का पैटर्न
मार्च 2024 तक Key Corp Ltd के शेयर की हिस्सेदारी कुछ इस तरह थी
DII : 0.02%
Public : 30.90%
Promoter : 69.08%
स्टॉक टारगेट
सारे एनालिसिस और करेंट मार्केट को देखते हुए यह मल्टीबैगर स्टॉक आने वाले दो सालों में 500 के ऊपर बहुत ही आसानी से जा सकता है।
एक साल के अंदर यह स्टॉक 300 रूपए आराम से क्रॉस कर सकता है। आप इस मल्टीबैगर स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में जरुर रखें।
यह भी पढ़ें 👇👇👇
50 रूपए से कम का यह मल्टीबैगर स्टॉक जा सकता है 200 तक, क्या आपके पोर्टफोलियो में है ये स्टॉक