आज हम जिस मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बात करेंगे वो भारत सरकार की एक नवरत्न कंपनी है और आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के अंदर आती है।
NBCC कंपनी का मुख्य काम सरकार के रीयल एस्टेट प्रॉजेक्ट, इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स और सरकारी प्रोजेक्ट्स की कंसल्टेंसी का है।
NBCC के फंडामेंटल्स कैसे हैं
आईए अब जानते हैं इस मल्टीबैगर स्टॉक (NBCC) के फंडामेंटल के बारे में जिसकी वजह से हम इसे एक मल्टीबैगर स्टॉक कह रहे हैं
Debt Equity Ratio
NBCC का Debt Equity Ratio शून्य है इसका मतलब ये हुआ की कंपनी पर कोई भी कर्ज नहीं है और कंपनी कर्ज मुक्त है। कर्ज न होना किसी भी कंपनी के लिए एक बहुत ही अच्छा फंडामेंटल माना जाता है।
ROE
इसका मतलब होता है रिटर्न ऑन इक्विटी और ROE यह दर्शाता है कि कंपनी एक रूपए के निवेश पर कितना कमाती है।
NBCC का ROE (मार्च 2024) 18.04 है और इसका मतलब यह हुआ कि NBCC एक रुपए के निवेश पर 18.04 पैसे कमाती है।
ROCE
इसका मतलब होता है रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड और यह दर्शाता है कि कंपनी अपनी लगाई गई पूंजी पर कितना प्रॉफिट कमाती है।
NBCC का ROCE (मार्च 2024) 27.57% है और किसी भी कंपनी का 10% से ऊपर का ROCE अच्छा माना जाता है।
CAGR
इसका मतलब होता है कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट और यह कंपनी की तुलनात्मक ग्रोथ दिखाता है।
NBCC का पिछले 3 सालों का CAGR 32.37% और पिछले साल का CAGR 303% है।
कंपनी ने पिछले एक सालों में तुलनात्मक रूप से बहुत ही अच्छी स्टॉक ग्रोथ दिखाई है।
TTM EPS
इसका मतलब होता है Trailing Twelve Months Earning Per Share और साल दर साल बढ़ता हुआ TTM EPS अच्छा माना जाता है।
NBCC का TTM EPS 2.23 है और इसने पिछले साल की तुलना में 50.53% की ग्रोथ दी है।
डिविडेंड
जो कम्पनी लगातार डिविडेंड देती है उसे एक अच्छी कंपनी माना जाता है।
NBCC हर साल अपने शेयर धारकों को अच्छा डिविडेंड देती है और यह दर्शाता है कि कंपनी लगातार मुनाफा कमा रही है और अपने शेयर धारकों को कुछ हिस्सा दे रही है।
NBCC की फेस वैल्यू 1 रूपए है और इसने अपने शेयर धारकों को प्रति शेयर 0.54 पैसे का डिविडेंड साल 2023 में दिया है।
इस मल्टीबैगर स्टॉक का 2 साल का टारगेट
NBCC का मार्केट कैप 28769 करोड़ का है। NBCC अभी (जून 2024) 160 रूपए के आस पास ट्रेड कर रहा है और इसके फंडामेंटल्स और ऑर्डर Book को देखते हुए ये कहा जा सकता है की ये स्टॉक आने वाले दो सालों में 400 रूपए बहुत आसानी से क्रॉस कर सकता है।
NBCC एक साल अन्दर 250 के टारगेट को आसानी से प्राप्त कर लेगा।
शेयर की हिस्सेदारी का पैटर्न
मार्च 2024 तक इस मल्टीबैगर स्टॉक (NBCC) के शेयर की हिस्सेदारी कुछ इस तरह थी
FII : 4.33%
DII : 9.94%
Public : 23.98%
Promoter : 61.75%
कम्पनी के स्टॉक बढ़ने में क्या दिक्कत आ सकती है
NBCC के शेयर अभी अपनी Book Value के 12.7 गुना पर ट्रेड कर रहे हैं।
इसका मतलब ये हुआ की कंपनी के शेयर की वैल्यूएशन अभी अधिक है और ये नीचे जा सकता है।
कंपनी ने पिछले 3 सालों में 8.94% की दर से रेवेनु ग्रोथ (Revenue Growth) दिखाई है जो की बहुत धीमी है।
कंपनी का पिछले 5 सालों का EBITDA मार्जिन सिर्फ 2.92% है जो बहुत कम है।
कंपनी का Cash flow from operations -215.16 है जो की अच्छा संकेत नहीं है।
मेरे विचार
मेरे अनुसार NBCC एक बहुत ही स्ट्रांग फंडामेंटल वाली कंपनी है और आगे आने वाले समय में यह स्टॉक मल्टीबैगर रिटर्न दे सकता है।
आप लंबे समय को ध्यान में रखते हुए इसमें निवेश कर सकते हैं।
नोट: यहां दिए गए सुझाव मेरे द्वारा बारीकी से एनालिसिस किए गए हैं फिर भी त्रुटि होने की संभावना है इसलिए कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से विमर्श जरुर करें।
यह भी पढ़ें