टाइफाइड बैक्टीरिया से फैलने वाली एक बीमारी है और टाइफाइड के लक्षण जानने से पहले हमको ये पता होना चाहिए की टाइफाइड क्या होता है और यह किस तरह फैलता है।
टाइफाइड का अगर सही समय पर ईलाज ना करवाया जाए तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है।
आईए समझते हैं टाइफाइड के लक्षण के बारे में
टाइफाइड क्या है
टाइफाइड एक संक्रामक बुखार है जो साल्मोनेल टायफी (Salmonella Typhi) नामक बैक्टीरिया के कारण होता है।
टाइफाइड दूषित खाना, दूषित पानी या संक्रमित व्यक्ति के समीप जाने से भी फैलता है।
जब भी हम टाइफाइड से संक्रमित खाना या पानी पी लेते हैं तो टाइफाइड फैलाने वाले बैक्टीरिया मुंह के रास्ते हमारे पेट में प्रवेश कर जाते हैं और शरीर को संक्रमित कर देते हैं।
शरीर में बैक्टीरिया जाने के एक सप्ताह से तीन सप्ताह के बीच में यह शरीर में संक्रमण फैलाना शुरू कर देते हैं और मरीज को टाइफाइड के लक्षण दिखना शुरू हो जाते हैं।
टाइफाइड हमारे पाचन तंत्र को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है।
टाइफाइड के लक्षण
टाइफाइड इन्फेक्शन होने के हफ्ते भर बाद से लेकर 15 दिनों में टाइफाइड के लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं और ये लक्षण हैं
- तेज बुखार (103°C या इससे अधिक)
- सिर दर्द
- उल्टियां
- भूख ना लगना
- लिवर का बढ़ जाना
- तिल्ली का बढ़ जाना
- सीने में लाल रंग के धब्बे पड़ना
- अधिक थकान लगना
- कमजोरी महसूस होना
- पेट में दर्द होना
- ठंड लगना
- कब्ज या डायरिया हो जाना
- गले में खराश होना
- खांसी आना
पूरे विश्व में हर साल लगभग 20 मिलियन लोग टाइफाइड से संक्रमित होते हैं और टाइफाइड के कारण लगभग 2,00,000 मौतें हर साल पूरे विश्व में होती है।
टाइफाइड से बचाव कैसे करें
टाइफाइड से बचने के लिए टीके उपलब्ध हैं यह टीके ओरल वैक्सिन और इंजेक्टेबल वैक्सिन दोनों रूप में उपलब्ध हैं।
इसके अलावा टाइफाइड से बचने के लिए दूषित खाना पानी से बचना चाहिए।
जहां भी खुले में खाद्य पदार्थ बिक रहें हो उनको नहीं खाना चाहिए। स्ट्रीट फूड से परहेज करना चाहिए और पानी को ऊबाल कर ही पीना चाहिए।
टाइफाइड का ईलाज
टाइफाइड का ईलाज बहुत ही आसान है, अगर आपको टाइफाइड के लक्षण दिख रहे हैं तो आपको अपना टाइफाइड का टेस्ट करवाना चाहिए और टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आने पर डॉक्टर की सलाह से ईलाज शुरू कर देना चाहिए।
टाइफाइड के ईलाज में एंटीबायोटिक दवाएं चलती हैं जैसे Cefixime, Azithromycin, Cefpodoxime या Levofloxacin.
ये दवाएं बहुत ही प्रभावी होती हैं और इनके कोर्स को पूरा करने पर मरीज को टाइफाइड से राहत मिल जाती है।
टाइफाइड कितने दिन में ठीक हो जाता है
टाइफाइड का ईलाज शुरू होने पर यह एक हफ्ते से लेकर 3 हफ्ते में ठीक हो जाता है।
ईलाज के दौरान दवाई में कोई नागा नही करना चाहिए और नियमित समय पर दवाई खाना चाहिए।
दवाई के साथ साथ पोषक आहार खाना चाहिए तथा पूरी तरह से आराम करना चाहिए। ऐसा करने से आप जल्द ठीक हो जाएंगे।