नाक से खून आना अधिकतर मामलों में एक सामान्य बात होती है और अधिक चिंता की जरूरत नहीं होती है।
लेकिन कुछ मामलों में यह किसी बीमारी का लक्षण हो सकती है। आईए समझते हैं की नाक से खून आना किस बीमारी का लक्षण है?
नाक से खून आना किस बीमारी का लक्षण है
नाक से खून आने को Epistaxis कहते हैं और यह किसी भी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकती है।
80% मामलों में यह हानिरहित होती है और इसको लेकर अधिक चिंतित नहीं होना चाहिए। आईए जानते हैं किस बीमारी या किन परिस्थितियों में नाक से खून आ जाता है?
नाक का ट्यूमर
नाक से खून आना नाक के ट्यूमर का लक्षण हो सकता है।
नाक का ट्यूमर बढ़कर नाक पर अधिक प्रेशर डालने लगता है जिसकी वजह से नाक के अंदर की कोमल नसें फट जाती हैं और खून निकलने लगता है।
हाई ब्लड प्रेशर
हाई ब्लड प्रेशर सबसे बड़ा कारण होता है नाक से खून आने का, हाई ब्लड प्रेशर में नाक के अंदर अत्यधिक दबाव पड़ता है जिसकी वजह से नाक के अंदर की नसें फट जाती हैं और खून निकलने लगता है।
अगर आपका ब्लड प्रेशर अधिक रहता है तो डॉक्टर को अवश्य दिखाएं और अपना ब्लड प्रेशर की निगरानी रखें और चेक करते रहें।
नाक में पॉलिप्स होना
हमारी नाक में जब किसी कारणवश ऊतक एक जगह इखट्ठा हो जाते हैं या बढ़ने लगते हैं तो इन्हे पॉलिप्स कहते हैं।
पॉलिप्स नाक के अंदर वृद्धि करने लगते हैं और नाक को इरिटेट करते है और नाक के अंदर के भाग पर दबाव डालते हैं। इस वजह से नाक से खून निकलने लगता है।
नाक में इन्फेक्शन
नाक में इन्फेक्शन होने पर नाक से खून आने लगता है।
नाक में इन्फेक्शन होने पर नाक के अंदर इंफ्लामेशन और इरिटेशन होती है जिसकी वजह से नाक से खून आने लगता है।
नाक में इन्फेक्शन होने पर एंटीबायोटिक दवाएं दी जाती हैं।
नाक में एलर्जी
नाक में किसी प्रकार की एलर्जी होने पर या किसी केमिकल को सूंघने पर नाक के अंदर की कोशिकाएं नष्ट होने लगती हैं जिसकी वजह से नाक से खून आने लगता है।
नाक में एलर्जी होने पर नाक अंदर से सूज जाती है और हल्का सा भी झटका लगने पर नाक के अंदर की नसें फट जाती हैं और खून आने लगता है।
खून पतला करने वाली दवाईयां
जो लोग खून पतला करने वाली दवाइयों (Anti Coagulants) का सेवन करते हैं उनके भी नाक से खून आने की संभावना बहुत अधिक रहती है।
खून पतला करने वाली दवाइयों की वजह से खून जमने नहीं पाता है और नाक में हल्का सा भी झटका लगने पर खून निकल सकता है।
चोट लगना
चोट लगने पर भी नाक से खून निकलने लगता है।
नाक के अंदर की नसें बहुत ही मुलायम होती हैं और जब नाक पर कोई चोट या तेज का झटका लगता है तो नाक की नसें फट जाती हैं और खून निकलने लगता है।
शुष्क हवा
जब हवा में नमी बहुत कम हो जाती है तो नाक के अंदर की झिल्ली सूख कर फटने लगती है और इस वजह से नाक से खून आने लगता है।
यह अधिकतर उन क्षेत्रों के लोगों में ज्यादा होता है जो गर्म प्रदेश में रहते हैं या जहां का तापमान 40°C के आसपास या इससे अधिक रहता है।