आज हम एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक (Avantel Ltd) के बारे में बात करेंगे जो टेलीकम्युनिकेशन, डिफेंस, रडार, नेटवर्क मैनेजमेंट, स्पेस रिसर्च और आईटी सेक्टर की एक कंपनी है।
Avantel Ltd के क्लाइन्ट लिस्ट में बहुत बड़े बड़े नाम हैं जैसे रेलवे, इसरो, इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी, इंडियन एयरफोर्स, L&T, Boeing, Goa Shipyard, DRDO, BEL इत्यादि।
कंपनी का मार्केट कैप 4198 Cr का है और आज की डेट में (1 जुलाई 2024) यह 182 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
Avantel Ltd के शेयर आने वाले समय में मार्केट में धूम मचाने के लिए तैयार हैं और इस कंपनी का स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक बन सकता है।
आईए समझते हैं की क्यों Avantel Ltd एक मल्टीबैगर स्टॉक बन सकता है।
मल्टीबैगर स्टॉक Avantel Ltd के फंडामेंटल
अब जानते हैं इस स्टॉक के फंडामेंटल के बारे में जिसकी वजह से हम इसे एक मल्टीबैगर स्टॉक बोल रहे हैं
ROE
इसका मतलब होता है रिटर्न ऑन इक्विटी और ROE बताता है की कंपनी एक रूपए के निवेश पर कितना कमाती है।
Avantel Ltd का ROE 39.2% है और इसका मतलब यह हुआ कि यह शेयर 1 रूपए पर 39.2 पैसे कमा कर देता है।
यह एक बहुत ही अच्छा ROE है और बहुत ही कम कंपनियां इस तरह का रिटर्न दे पाती हैं।
ROCE
ROCE का मतलब होता है रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड और ROCE यह दर्शाता है कि कंपनी अपनी लगाई पूंजी पर कितना प्रॉफिट कमाती है।
किसी भी अच्छी कंपनी का ROCE 10% से ऊपर अच्छा माना जाता है।
Avantel Ltd का ROCE 47.5% है जो की बहुत ही शानदार है।
Debt Equity Ratio
यह कंपनी के ऊपर लोन को दर्शाता है और जिस भी कंपनी का Debt Equity Ratio एक से कम होता है वह कंपनी अच्छी मानी जाती है।
इस शेयर का Debt Equity Ratio 0.07 है, जो दर्शाता है कि कंपनी के ऊपर कम लोन है या कंपनी लोन फ्री है।
ROA
इसका मतलब होता है रिटर्न ऑन एसेट और यह दर्शाता है कि कोई कंपनी अपने एसेट से कितना कमा लेती है।
किसी भी भारतीय कंपनी का ROA 5% से ऊपर अच्छा माना जाता है।
इस शेयर का ROA 17.95% है जो की एक अच्छे फंडामेंटल की निशानी है।
CAGR
इसका मतलब होता है कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट और यह कंपनी के स्टॉक की पिछले वर्षों की तुलना में ग्रोथ दर्शाती है।
इस शेयर के शेयर का पिछले एक साल का CAGR ग्रोथ 248% है जबकि पिछले 3 सालों का 169% है जो बहुत ही अच्छा माना जाता है।
PEG Ratio
इसका मतलब होता है प्राइस एर्निंग टू ग्रोथ रेशियो और अगर PEG Ratio 1 से कम होता है तो यह एक अच्छा संकेत माना जाता है।
1 से कम PEG Ratio दर्शाता है कि कंपनी के शेयर अभी और बढ़ सकते हैं।
इस शेयर का PEG Ratio 0.82 है जो यह दर्शाता है कि कंपनी अच्छी ग्रोथ दे सकती है।
प्रॉफिट ग्रोथ
कंपनी ने पिछले 3 सालों में 53.49% का प्रॉफिट ग्रोथ दिया है और पिछले साल इसने 85% की प्रॉफिट ग्रोथ दी है।
इस साइज की कंपनी के लिए यह एक बहुत अच्छी प्रॉफिट ग्रोथ है।
शेयर की हिस्सेदारी का पैटर्न
मार्च 2024 तक इस मल्टीबैगर स्टॉक (Avantel Ltd) के शेयर की हिस्सेदारी कुछ इस तरह थी
Public : 59.94%
Promoter : 40.06%
कम्पनी के स्टॉक बढ़ने में क्या दिक्कत आ सकती है
यह स्टॉक अभी अपनी Book Value का 25.7 गुना ट्रेड कर रहा है जो इसकी ओवर वैल्यूएशन दिखाता है।
Book Value के अनुसार यह स्टॉक थोड़ा महंगा है।
इस शेयर में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी सिर्फ 40.6% है, जिस शेयर में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी जितनी अधिक होती है वो शेयर उतना फंडामेंटली स्ट्रांग माना जाता है, हालंकि इसके बहुत से अपवाद भी हैं।
इस शेयर का EV/EBITDA रेशियो बहुत ज्यादा है यह 48.97 है।
आमतौर पर जिन कंपनियों का EV/EBITDA रेशियो 10 से कम होता है वो अच्छी कंपनी मानी जाती है।
Avantel Ltd एक साल में कितना जा सकता है
यह शेयर आज की तारीख (1 जुलाई 2024) में 182 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
इसके फंडामेंटल और मार्केट ग्रोथ को देखते हुए यह मल्टीबैगर स्टॉक साल भर में 300 रुपए बहुत ही आसानी से क्रॉस कर सकता है।
इसका 2 साल का टारगेट 500 रुपए कम से कम है।
नोट: यहां दिए गए सुझाव मेरे द्वारा बारीकी से एनालिसिस किए गए हैं फिर भी त्रुटि होने की संभावना है इसलिए कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से विमर्श जरुर करें।
यहां दिए गए अधिकतर आंकड़े मार्च 2024 के क्वार्टरली रिजल्ट से लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें
200 के अंदर का यह मल्टीबैगर स्टॉक जा सकता है 500 पार, क्या आपके पास है ये स्टॉक