मल्टीबैगर स्टॉक भाग 2: आज का स्टॉक Zomato

आज हम आपको एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताएंगे जो फूड डिलीवरी से संबंधित है और यह कम्पनी बहुत ही तेजी से ग्रोथ कर रही है। शुरुआत में मिले झटकों के बाद यह कम्पनी अब लगभग कर्ज मुक्त हो चुकी है।

इस कम्पनी के स्टॉक में आगे आने वाले समय में तूफानी तेजी आने की भरपूर संभावना है। अगर आपने इसे अभी मिस कर दिया तो बाद में बहुत ही ऊंची कीमत पर इसे खरीदना पड़ सकता है। आईए समझते हैं की कौन सा मल्टीबैगर स्टॉक है ये

फ़ूड डिलीवरी से सम्बंधित है ये मल्टीबैगर स्टॉक

जिस मल्टीबैगर स्टॉक की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है जोमैटो (Zomato) और यह एक फूड डिलीवरी कम्पनी है।

वैसे जोमैटो अब कई सारे बिजनेस में आ चुकी है और कंपनी का प्रोफाइल भी काफी बढ़ चुका है।

जोमैटो (Zomato) की शुरुआत सन् 2008 में दीपिंदर गोयल और पंकज चढ्ढा ने किया था।

मल्टीबैगर स्टॉक
  • Save
200 के अंदर का मल्टीबैगर स्टॉक

शुरुआत में यह रेस्टोरेंट की लिस्टिंग और उनकी रेटिंग से संबंधित जानकारी देती थी और इसका नाम FoodieBay था।

सन् 2010 में इसका नाम बदल कर जोमैटो (Zomato) कर दिया गया।

सन् 2015 में जोमैटो (Zomato) ने भारत में फूड डिलीवरी सिस्टम शुरू किया और सन् 2021 में Zomato ने अपना IPO लॉन्च किया जिसकी कीमत थी 8 बिलियन डॉलर।

Zomato का IPO 38.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

जोमैटो (Zomato) एक साल में कितना जा सकता है

इस स्टॉक का आज (जून 2024) का प्राइस 186 रुपए चल रहा है।

जोमैटो ने जिस तरह की ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी दिखाई है और जो इसका बिजनेस मॉड्यूल है उसके अनुसार यह मल्टीबैगर स्टॉक 1 साल के अंदर 500 रुपए का आंकड़ा बहुत ही आसानी से पार कर सकता है।

जिस तरह से जोमैटो (Zomato) अपने बिजनेस को पूरे विश्व में बढ़ा रहा है और नए-नए एडवांसमेंट कर रहा है उस लिहाज से यह स्टॉक यहां दिए गए टारगेट को बहुत पहले भी अचीव कर सकता है।

फंडामेंटल कैसे हैं जोमैटो के

यहां हम कुछ ऐसे चीजों का वर्णन करेगें जो जोमैटो (Zomato) के मजबूत फंडामेंटल को बताते हैं

Debt Equity Ratio: सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की जोमैटो इस वक्त लगभग एक कर्ज मुक्त कम्पनी है और इसका Debt to Equity Ratio शून्य है।

आमतौर पर जिस कम्पनी का यह Ratio 1 से कम माना जाता है वो कम्पनी अच्छी मानी जाती है।

जोमैटो का तो शून्य है तो यह एक बहुत ही अच्छे फंडामेंटल का सूचक है।

Profit: जोमैटो की सेल और इसका प्रॉफिट प्रत्येक क्वॉर्टर में बढ़ता जा रहा है।

यह कम्पनी नुकसान से निकल कर अब लगातार प्रॉफिट कमा रही है।

कम्पनी की ग्रोथ जिस तरह हो रही उसको देखते हुए इसका अभी का प्राइस बहुत ही कम लग रहा है और आने वाले समय में यह स्टॉक मल्टीबैगर रिटर्न दे सकता है।

पिछले क्वार्टर (मार्च 2024) में जोमैटो ने हाईएस्ट सेल और प्रॉफिट कमाया है और यह क्वार्टर दर क्वॉर्टर बढ़ता ही जा रहा है।

पिछले क्वार्टर मार्च 2024 में कम्पनी ने 3562 करोड़ की सेल की है और कम्पनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट टू नेट सेल्स सर्वाधिक 2.41% रहा है।

जोमैटो का Inventory Turnover Ratio पिछली छमाही का सर्वाधिक 137.66% रहा है।

कम्पनी का मार्केट कैप इस समय 164393 Cr का है।

जोमैटो की सेल, इसका बढ़ता हुआ प्रॉफिट और मार्केट पर इसकी पकड़ ही भविष्य में जोमैटो को मल्टीबैगर शेयर बनने की संभावना दर्शाती है।

जोमैटो का ROA (Return on Assets) 5.63 (मार्च 2024) है जो की अच्छा है और आमतौर पर 5 से ऊपर का ROA अच्छा माना जाता है।

जोमैटो (Zomato) कमाता कैसे है

जोमैटो की कमाई का अंदाजा आप इस बात से लगा सकता हो की भारत में हर महीने लगभग 5 मिलियन ऑर्डर जोमैटो से होते हैं और हर ऑर्डर में जोमेटो 20% से 25% तक का प्रॉफिट कमाता है।

इसके अलावा जोमैटो सब्सक्रिप्शन, एडवरटाइजिंग टू रेस्टोरेंट, जोमैटो इवेंट आर्गेनाइजेशन और जोमैटो इवेंट इसके कमाई से मुख्य स्रोत हैं।

जोमैटो (Zomato) के शेयर के सामने चुनौती क्या क्या हैं

कम्पनी का ROE (Return on Equity) अभी सिर्फ 6.01 है और किसी भी कंपनी का ROE 20 के ऊपर अच्छा माना जाता है।

इसका मतलब ये हुआ की जोमैटो (Zomato) एक रुपए के निवेश पर सिर्फ 6.01 पैसे ही कमा पा रही है जो की बहुत कम है।

जोमैटो (Zomato) एक People Dependent Business है मतलब इसको डिलीवरी के लिए अपने कर्मचारी और उनके बिहेवियर पर निर्भर होना पड़ता है।

कई बार अच्छा पेमेंट देने के बाद भी कर्मचारी सही समय पर सर्विस नहीं दे पाते या उनका व्यवहार ग्राहक के प्रति अच्छा नहीं होता जिसकी वजह से कंपनी को नुकसान झेलना पड़ता है क्योंकि कस्टमर किसी दूसरे प्लेटफार्म पर शिफ्ट हो जाता है।

जोमैटो के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने कर्मचारी को उचित वेतन देने की भी रहती है की उसका कर्मचारी कहीं और न चला जाए।

इस वजह से जोमैटो पर एक्स्ट्रा फाइनेंशियल बर्डन पड़ता है।

इन सबके अलावा मौसम से संबंधित चुनौतियां, कोविड जैसी महामारी और लोगों की भोजन सम्बन्धी आदतों में बदलाव जैसे लोगों का स्वास्थ के प्रति सचेत होना और बाहर का खाना कम खाना इत्यादि सबसे बड़ी चुनौती है।

शेयर की हिस्सेदारी का पैटर्न

मार्च 2024 तक जोमैटो के शेयर की हिस्सेदारी कुछ इस तरह थी

FII : 55.11%
DII : 15.28%
Public : 28.05%
Others : 1.58%

 

नोट: यहां दिए गए सुझाव मेरे द्वारा बारीकी से एनालिसिस किए गए हैं फिर भी त्रुटि होने की संभावना है इसलिए कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से विमर्श जरुर करें।

 

यह भी पढ़ें

सल्फास खाने से आदमी कितनी देर में मर जाता है

आंत में सूजन के लक्षण क्या हैं?

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *