दांत में दर्द होने पर यह सहन करने के बाहर हो जाता है और दांत दर्द के मरीज को तत्काल दांत दर्द की दवा देनी पड़ती है।
दांत दर्द की दवा न मिलने पर मरीज उल्टे-सीधे उपाय करने लगता है और अपनी स्तिथि और भी खराब कर लेता है।
आईए समझते हैं की दांत दर्द होने पर कौन सी दांत दर्द की दवा लेनी चाहिए जिसके खाने से मरीज को 10 मिनट्स के अंदर आराम मिल जाए।
दांत दर्द की दवा
दांत दर्द होने पर मरीज को एलोपैथिक दवा Ketorolac Tromethamine 10 mg लेनी चाहिए।
यह दवाई Rankrolac (Range Pharma) ब्रांड के नाम से मेडिकल स्टोर में आसानी से उपलब्ध है। इस दांत दर्द की दवा की कीमत 7 रुपए प्रति टेबलेट है।
यहाँ हमने उदाहरण के लिए रेंज फार्मा की एक दवा का नाम दिया है, आप मेडिकल स्टोर पर किसी भी कंपनी की लेकिन इसी मॉलिक्यूल की दवा ले सकते हैं।
इस दवाई को लेने का तरीका बहुत ही आसान है 2 गोली को आधे कप पानी में घोल लें और फिर उसे धीरे-धीरे करके पी जाएं।
इसको खाने के 10 मिनट्स बाद में आपको आराम मिल जायेगा, कई लोगों को आराम मिलने में 30 मिनट्स भी लग सकते हैं।
इस दांत दर्द की दवा का असर 6 से 8 घंटे तक रहता है।
इस दवाई को सुबह शाम दो बार ले सकते हैं लेकिन इस दवाई को लगातार 3 दिन से अधिक नहीं लेना चाहिए।
अगर आप इसे 3 दिन से अधिक लेते हैं तो यह किडनी को नुकसान पहुंचा सकती है।
इस दांत दर्द की दवा को तेज दर्द होने पर ही लेना चाहिए।
दांत दर्द होने का कारण
दांत दर्द होने का मुख्य कारण दांत में इन्फेक्शन होना है।
जब यह इनफेक्शन दांतों की जड़ों में पहुंच जाता है तो इसी कारण दर्द होना शुरू हो जाता है।
जितना इन्फेक्शन अधिक होगा दर्द भी उतना ही भीषण होगा और मरीज को दांत दर्द की दवा लेनी पड़ जायेगी।
इन्फेक्शन खत्म होने पर दर्द अपने आप ही खत्म हो जाएगा।
दांत दर्द की दवा से सिर्फ दर्द में राहत मिलेगा, इन्फेक्शन दूर करने के लिए मरीज को एंटीबायोटिक का पूरा कोर्स किसी डेंटिस्ट की निगरानी में करना पड़ेगा।
दांत दर्द होने के मुख्य कारण निम्नलिखित हैं
- कैविटी (Cavities)
- जड़ों में पस बनना (Abscess)
- मसूड़ों की बीमारी (Gingivitis, Periodontists)
- दांत में चोट
- दांत पीसने के कारण (Teeth Grinding)
- दांतों में ट्रीटमेंट के कारण
- दांतों का टेडा-मेडा होना (Misaligned Teeth)
दांत दर्द होने पर क्या ईलाज किया जाता है
दांत दर्द होने का मुख्य कारण इन्फेक्शन ही होता है और डेंटिस्ट दांत को देखकर या X-ray की सहायता से ये देख लेता है की दांत में कितना नुकसान है और किस तरह का ईलाज करना है।
दांत दर्द में लिए जाने वाले ईलाज निम्नलिखित हैं
- दांत में भरना (Dental Fillings)
- रूट कैनाल
- डेंटल क्राउन
- दांत निकलवाना
- एंटीबायोटिक
- दांत को साफ करना
ये सब ईलाज दांत में क्या समस्या है उसे देखकर ही किया जाता है और डेंटिस्ट अपने अनुभव और मरीज के पेइंग कैपेसिटी के आधार पर यह निर्णय लेता है की उसे कौन सा ईलाज करना है।