आज हम आपको एक ऐसे शेयर (MIC Electronics Ltd) के बारे में बताएंगे जो LED वीडियो डिस्प्ले, उच्च श्रेणी के इलेक्ट्रॉनिक, बैटरीज़, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और टेली कम्युनिकेशन के इक्विपमेंट और उनसे संबंधित सॉफ्टवेयर बनाती है।
इस कंपनी (MIC Electronics Ltd) की स्थापना सन् 1988 में हुई थी और यह कंपनी BSE और NSE दोनों सूचकांकों में लिस्टेड है।
आज के समय में (19-July-2024) इसका शेयर मात्र 87 रुपए में ट्रेड कर रहा है और आने वाले एक साल में यह शेयर बहुत ही आसानी से डबल रिटर्न दे सकता है।
MIC Electronics Ltd के फंडामेंटल
MIC Electronics Ltd का मार्केट कैप 2103 Cr का है और इस कंपनी ने पिछले 3 महीनों में 115.51% और पांच सालों में 13410.77% का रिटर्न दिया है।
आज की डेट (19 जुलाई 2024) में ये शेयर 87 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
ROE
ROE का मतलब होता है रिटर्न ऑन इक्विटी और यह Ratio दर्शाता है कि कंपनी एक रुपए के निवेश पर कितना पैसा कमाती है।
किसी भी कंपनी का ROE अगर 20 या इससे ऊपर हो तो इसे अच्छा माना जाता है और इस स्टॉक का ROE 50.70% है इसीलिए यह एक बहुत ही अच्छा आंकड़ा है।
ROCE
इसका मतलब होता है रिटर्न ऑन कैपिटल इंप्लॉयड और यह Ratio बताता है की कंपनी अपनी लगाई गई पूंजी पर कितना प्रॉफिट कमाती है।
इस कंपनी का ROCE 10.42% है और किसी भी भारतीय कंपनी का 10% से ऊपर ROCE अच्छा होता है।
इस लिहाज से यह कंपनी एक अच्छा ROCE वाली कंपनी है।
ROA
इसका मतलब होता है रिटर्न ऑन एसेट और यह Ratio बताता है की कंपनी अपने एसेट से कितना कमाती है।
इस कंपनी का ROA 43.93% है और किसी भी कंपनी का 5% से ऊपर का ROA अच्छा माना जाता है।
इस लिहाज से यह कंपनी एक शानदार ROA दे रही है।
Debt Equity Ratio
यह Ratio किसी कंपनी के ऊपर लोन की कंडीशन बताता है।
सामान्यता किसी भारतीय कंपनी का Debt Equity Ratio अगर 1 से कम हो तो उसे अच्छा माना जाता है।
इस कंपनी का Debt to Equity Ratio सिर्फ 0.10% है जो की बहुत अच्छा है।
यह दर्शाता है की कंपनी अपने ऊपर के लोन को आसानी से चुका सकती है।
CAGR
इसका मतलब होता है कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट और यह कंपनी की पिछले वर्षों की तुलना मे ग्रोथ रेट को दर्शाती है।
इस कंपनी का पिछले 3 सालों का सेल्स का CAGR 607.56% है और पिछले 3 सालों का प्रॉफिट का CAGR 238.09% है।
यह आंकड़ा एक बहुत ही शानदार प्रदर्शन को दर्शाता है।
प्रमोटर्स होल्डिंग
किसी कंपनी को अच्छा तब माना जाता है जब उस कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग कम से कम 50% या इससे ज्यादा हो।
MIC Electronics Ltd में प्रमोटर्स की होल्डिंग 73.47% है जो दर्शाता है की कंपनी के प्रमोटर्स कंपनी को लेकर सीरियस हैं और कंपनी को अपनी पकड़ में रखना चाहते हैं।
OPM%
OPM का मतलब होता है ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (Operating Profit Margin) और यह Ratio किसी भी कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी दर्शाता है।
OPM को कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट को रेवेन्यू से भाग देकर निकाला जाता है।
OPM = (Operating Profit/Revenue)*100%
जितना OPM ज्यादा होगा कंपनी उतनी अच्छी मानी जाती है।
किसी भी भारतीय कंपनी का 20% से ऊपर का OPM% बहुत ही अच्छा माना जाता है। MIC Electronics Ltd का OPM% 23.37% है जो की बहुत ही शानदार है।
शेयर की हिस्सेदारी का पैटर्न
जून 2024 तक MIC Electronics Ltd की हिस्सेदारी कुछ इस तरह थी।
Promoters 73.47%
Public 26.24%
FII 0.29%
MIC Electronics Ltd का टारगेट
आज की डेट में (19 जुलाई 2024) में 87 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।
आने वाले 1 साल में यह स्टॉक बहुत ही आसानी से 180 रुपए क्रॉस कर सकता है।
इसके फंडामेंटल और बिजनेस एक्सपेंशन को देखते हुए ये स्टॉक 2 सालों में 300 भी जा सकता है।
मेरे विचार
मेरे अनुसार MIC Electronics Ltd एक बहुत ही स्ट्रांग फंडामेंटल वाली कंपनी है और आगे आने एक साल में यह स्टॉक डबल रिटर्न दे सकता है।
आप लंबे समय को ध्यान में रखते हुए इसमें निवेश कर सकते हैं।
नोट: यहां दिए गए सुझाव मेरे द्वारा बारीकी से एनालिसिस किए गए हैं फिर भी त्रुटि होने की संभावना है इसलिए कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से विमर्श जरुर करें।
इसमें दिए गए अधिकतर आंकड़े मार्च 2024 से लिए गए हैं।
यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़ें