फेफड़ों में पानी भरना कौन सी बीमारी है

फेफड़ों में पानी भरना कौन सी बीमारी है यह जानना मरीज के स्वास्थ के लिए बहुत जरूरी है।

फेफड़ों में पानी भरना एक गंभीर बीमारी हो सकती है और इसका समय पर ईलाज ना करवाया जाए तो मरीज के जीवन के लिए खतरा हो सकता है।

फेफड़ों में पानी भरने के कई कारण हो सकते हैं और ये सभी कारण मरीज के लिए गंभीर हो सकते हैं।

आईए जानते हैं की फेफड़ों में पानी भरना कौन सी बीमारी है और इसके कारण क्या-क्या हैं?

फेफड़ों में पानी भरना कौन सी बीमारी है

हमारे फेफड़ों के एल्वियोली (alveoli) का काम होता है ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड का एक्सचेंज करना लेकिन जब किसी बीमारी के कारण इनमें पानी भर जाता है तो एल्वियोली में सूजन आ जाती है और शरीर की ऑक्सीजन की जरूरत पूरी होने में दिक्कत होने लगती है।

फेफड़ों में पानी भरने के कई सारे कारण हो सकते हैं जैसे

फेफड़ों का डैमेज होना 

फेफड़ों के डैमेज होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे निमोनिया होना, COPD होना, एलर्जी के कारण, प्रदूषण के कारण, एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (ARDS) के कारण या क्रोनिक ब्रोंकाइटिस के कारण।

इन सब वजहों से फेफड़ों में पानी भर जाता है और ऐसी स्थिति में मरीज का तत्काल ईलाज शुरू किया जाना चाहिए।

हृदय की बीमारी

हृदय की बीमारी जैसे कॉन्जेसटीव हार्ट फेल्योर, कॉरोनरी आर्टरी डिजीज या वाल्व का ठीक से काम न करना इत्यादि होने पर हृदय ठीक से खून को शरीर के हिस्सों में पंप नहीं कर पाता है और इसकी वजह से फ्लूड फेफड़ों में जमा होने लगता है।

यह बहुत ही गंभीर स्थिति होती है और मरीज को तुरंत किसी हृदय के डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

पहाड़ों या ऊंचाई पर रहने के कारण

जो लोग पहाड़ों पर या अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रहते हैं उनके फेफड़ों में भी पानी भरने की समस्या हो सकती है।

ऊंचाई बढ़ने पर वातावरण के दबाव के कारण शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाती और फेफड़ों में सूजन और फेफड़ों में पानी भरने की समस्या हो सकती है।

किडनी की बीमारी के कारण

किडनी की बीमारी होने पर हमारे शरीर के इलेक्ट्रोलाइट्स में असंतुलन पैदा हो जाता है जिसकी वजह से शरीर में पानी जमा होने लगता है।

इसलिए जिसको किडनी की बीमारी है उसको भी फेफड़ों में पानी भरने की समस्या हो सकती है।

दवाईयों के दुष्प्रभाव

कुछ दवाईयां जैसे दर्द निवारक दवाएं, एंटी इंफ्लामेटरी दवाएं या स्टेरॉइड के कारण फेफड़ों में सूजन आ जाती है और फेफड़ों में पानी भरने लगता है।

फेफड़ों में पानी भरने या सूजन आने के लक्षण

सांस लेने में दिक्कत होना

बहुत अधिक थकान लगना

सांस लेते वक्त फेफड़ों से आवाज आना महसूस होना

हृदय की धड़कन बढ़ जाना

सीने में दर्द होना

बेचैनी होना

ओंठ, नाखून और त्वचा का नीला पड़ जाना 

पिंक या झागदार बलगम निकलना

फेफड़ों में पानी भरने का पता कैसे लगाएं

फेफड़ों में पानी भरने का पता लगाने के लिए चेस्ट X-ray सबसे आसान, सस्ता और सटीक जांच है।

इसके अलावा डॉक्टर हार्ट का इको या किडनी के कुछ ब्लड टेस्ट भी करवाता है।

फेफड़ों में पानी भरने का ईलाज

फेफड़ों में पानी भरने पर डॉक्टर सबसे पहले तो मरीज को ऑक्सीजन चढ़ाता है ताकि मरीज को ऑक्सीजन की कमी न होने पाए।

इसके बाद डॉक्टर जांचे करवाता है यह पता करने के लिए की फेफड़ों में पानी किस वजह से भरा है और फिर उस वजह को ठीक करने के लिए ईलाज शुरू करता है।

फेफड़ों में पानी भरने के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *