आज हम आपको एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताएंगे जो इस वक्त 80 रूपए से कम की कीमत पर उपलब्ध है और आने वाले दो सालों में यह स्टॉक बंपर रिटर्न दे सकता है।
यह कंपनी भारत में वायर हार्नेस (Wire Harness) बनाने का काम करती है और पूरे वायर हार्नेस मार्केट की 40% हिस्सेदारी इसी कंपनी के पास है।
कौन सा है ये मल्टीबैगर स्टॉक
आज हम जिस मल्टीबैगर स्टॉक की बात करने वाले हैं उस स्टॉक का नाम है Motherson Sumi Wiring India Ltd और यह कंपनी Samvardhana Motherson International Limited (SAMIL) का एक उपक्रम है।
SAMIL ने अपने वायर हार्नेस के बिसनेस को अपनी मूल कंपनी से डेमर्जर करके 2022 में यह कंपनी Motherson Sumi Wiring India Ltd (MSWIL) बनाई है।
MSWIL के पूरे भारत में 26 वायरिंग हार्नेस प्लांट हैं और इस वक्त भारत में प्रत्येक 12 में से 10 पैसेंजर व्हीकल कंपनियों को यह अपना माल सप्लाई करती है।
MSWIL के फंडामेंटल कैसे हैं
चलिए अब जानते हैं कि MSWIL के मजबूत फंडामेंटल के बारे में जो ये बताते हैं कि यह स्टॉक मल्टीबैगर हो सकता है, कंपनी का मार्केट कैप 33927 करोड़ है।
ROE: इसका मतलब होता है Return on Equity और MSWIL का ROE 38.07% है।
इसका मतलब यह हुआ कि यह शेयर 1 रूपए के निवेश में 38.07 पैसे कमाता है।
आमतौर पर किसी भी भारतीय कंपनी का 20 से ऊपर का ROE अच्छा माना जाता है।
Net Sales: इस मल्टीबैगर स्टॉक की नेट सेल्स लास्ट क्वार्टर की 2232 करोड़ रही है।
यह सेल्स पिछले कई क्वार्टर में सबसे ज्यादा है जो यह दर्शाता है कि कंपनी अच्छी तरह ग्रोथ कर रही है।
इसके अलावा कंपनी का क्वार्टरली प्रॉफिट भी अब तक का सबसे अधिक (638 Cr) रहा है।
Debt Equity Ratio: इस स्टॉक का Debt to Equity Ratio 0.15 है जो कि बहुत कम है। वह कंपनी बहुत ही अच्छी मानी जाती है जिसका Debt to Equity Ratio 1 से कम होता है।
MSWIL का तो सिर्फ 0.15 है, इसका मतलब यह है कि कंपनी पर लोन कम है या कंपनी अपने ऊपर लगे लोन को आसानी से चुका सकती है।
TTM EPS: इसका मतलब होता है Trailing Twelve Months Earning Per Share और जिस कंपनी का TTM EPS बढ़ता रहता है उसे अच्छी कंपनी माना जाता है और यह दर्शाता है कि कंपनी साल दर साल ग्रोथ कर रही है।
MSWIL का TTM EPS 1.44 है और इसने पिछले साल की तुलना में इस साल 30.72% की TTM EPS की ग्रोथ दी है।
Dividend Yields: इस कंपनी का डिविडेंड यील्ड काफी अच्छा है और कंपनी हर साल अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड दे रही है।
कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 1 रूपए है और कंपनी ने सन् 2023 में प्रत्येक शेयर पर 65 पैसे का डिविडेंड दिया है।
शेयर की हिस्सेदारी का पैटर्न
मार्च 2024 तक Motherson Sumi Wiring India Ltd के शेयर की हिस्सेदारी कुछ इस तरह थी
FII : 10.96%
DII : 16.21%
Public : 11.11%
Promoter : 61.71%
स्टॉक टारगेट
सारे एनालिसिस और करेंट मार्केट को देखते हुए यह मल्टीबैगर स्टॉक आने वाले दो सालों में 250 के ऊपर बहुत ही आसानी से जा सकता है।
एक साल के अंदर यह स्टॉक 150 रूपए आराम से क्रॉस कर सकता है। आप इस मल्टीबैगर स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में जरुर रखें।
इस मल्टीबैगर स्टॉक के सामने चुनौती क्या हैं
MSWIL के सामने सबसे बड़ी चुनौती ऑटो मोबाइल सेक्टर में चल रही मंदी है।
MSWIL अपना अधिकतर माल ऑटो मोबाइल कंपनियों को ही सप्लाई करता है।
दूसरी सबसे बड़ी चुनौती है कॉपर और प्लास्टिक के प्राइस का लगातार बदलते रहना और इस वजह से कंपनी का मार्जिन कम हो जाता है।
तीसरी सबसे बड़ी चुनौती है आजकल कई देशों में आपस में चल रहे झगड़े, जैसे रूस यूक्रेन का युद्ध या खाड़ी देशों में चल रही अशांति।
इसी तरह की कई सारे राजनैतिक वजहों से माल का ट्रांसपोर्टेशन बहुत प्रभावित होता है।
MSWIL का विदेशों से बहुत ऑर्डर आता है और माल समय पर न पहुंचने पर कंपनी को तगड़ा नुकसान हो जाता है।
नोट: यहां दिए गए सुझाव मेरे द्वारा बारीकी से एनालिसिस किए गए हैं फिर भी त्रुटि होने की संभावना है इसलिए कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से विमर्श जरुर करें।
यह भी पढ़ें
50 रुपए का यह स्टॉक दे सकता है कई गुना रिटर्न, कौन सा है ये स्टॉक