पेशाब में शुगर के लक्षण क्या हैं?

डायबिटीज होने से पहले हमारे शरीर में कई सारे लक्षण दिखाई देते हैं जिनकी सहायता से आप डायबिटीज का पता लगा सकते हैं। पेशाब में शुगर के लक्षण बड़ी आसानी से दिख जाते हैं। 

पेशाब में शुगर के लक्षण अगर आप पहचान गए तो आप इसको जल्दी से कंट्रोल कर सकते हैं। आज हम इसी विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे की पेशाब में शुगर के लक्षण कैसे पहचाने?

पेशाब में शुगर के लक्षण

पेशाब में शुगर के लक्षण एक नहीं बल्कि कई सारे होते हैं और इन लक्षणों को पहचान कर आप शुगर होने या ना होने का आसानी से पता लगा सकते हैं।

बार-बार पेशाब जाना

शुगर होने पर हमारा शरीर शुगर को शरीर से बाहर निकालने के लिए किडनी पर अधिक प्रेशर डालता है जिसकी वजह से हमें बार बार पेशाब लगती है।

अगर आपको बार बार और थोड़े थोड़े अंतराल पर पेशाब लग रही है तो आपको शुगर हो सकती है। ऐसे में आपको शुगर की जांच अवश्य करवानी चाहिए।

पेशाब में महक

अगर पेशाब में शुगर की या फलों की महक जैसा लगे तो समझ जाइए की आपको शुगर हो रही है या होने वाली है।

किडनी हमारे शरीर से एक्स्ट्रा शुगर निकालने का कार्य करती है जिसकी वजह से पेशाब में अजीब सी गंध आती है।

अगर पेशाब में फलों की गंध या अजीब सी महक आ रही हो तो एक बार शुगर की जांच अवश्य करवाएं।

गाढ़े और धुंधली पेशाब

अगर आपकी पेशाब गाढ़ी और धुंधली या बादलों के रंग की हो रही है तो यह शुगर का लक्षण होती है।

ऐसे में आपको शुगर की जांच करवानी चाहिए।

पेशाब में जलन

शुगर होने पर बहुत से मरीजों को पेशाब में जलन होनी शुरू हो जाती है।

अगर आपको पेशाब करने में जलन या हल्का हल्का सा दर्द महसूस हो तो एक बार शुगर (HbA1c) की जांच अवश्य करवाएं।

मूत्र मार्ग संक्रमण

अगर आपको बार-बार मूत्र मार्ग संक्रमण हो रहा हो तो यह भी शुगर का लक्षण होता है।

ऐसे में डॉक्टर से मिलकर मूत्र मार्ग संक्रमण का ईलाज करवाएं और शुगर की जांच करवाएं।

शुगर होने के अन्य लक्षण

पेशाब में शुगर के लक्षण के अलावा कुछ अन्य लक्षण भी होते हैं जिनकी सहायता से हम शुगर होने का पता कर सकते हैं जैसे

बार-बार प्यास लगना

धुंधला दिखाई देना

अधिक थकान लगना

वजन कम होना

किडनी की कोई ना कोई समस्या बनी रहना

कोई भी इंफेक्शन या चोट जल्दी ठीक ना होना

ये सब लक्षण आपको दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करके अपना HbA1c टेस्ट जरूर करवाएं।

जितना जल्दी आप शुगर को पहचान कर परहेज और इलाज शुरू कर देंगे उतना ही आपका शरीर स्वस्थ रहेगा और शुगर आपको ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाएगी।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *