गर्भावस्था एक बहुत ही खूबसूरत एहसास है और इस दौरान मां के शरीर में बहुत सारे हार्मोनल बदलाव आते हैं।
जिसकी वजह से गर्भवती महिला को बहुत से शारीरिक और मानसिक बदलाव से गुजरना पड़ता है।
प्रेगनेंसी के दौरान बहुत सी महिलाओं को पीरियड जैसा दर्द महसूस होता है जिसकी वजह से गर्भवति महिला घबरा जाती है और उसे लगता है की कहीं गर्भ में पल रहे बच्चे को कोई नुकसान ना हो।
तो चलिए आज समझते हैं की प्रेग्नेंसी में पीरियड जैसा दर्द होना क्या है और इसका क्या मतलब होता है
प्रेग्नेंसी में पीरियड जैसा दर्द होना क्या है
प्रेग्नेंसी में पीरियड जैसा दर्द होने के कई सारे कारण होते हैं।
प्रेग्नेंसी में शरीर में बहुत सारे हार्मोनल और शारीरिक बदलाव होते हैं जिनकी वजह से पीरियड्स की तरह का दर्द उठता है। ये कारण हैं
राउंड लिगामेंट पेन (Round Ligament Pain)
राउंड लिगामेंट गर्भाशय को सपोर्ट देता है लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान यह खींचता है और पतला हो जाता है।
इसके खींचने और पतला होने की वजह से पेट के निचले भाग में तेज और चुभता हुआ दर्द महसूस होता है। यह दर्द अधिकतर अचानक उठने में या कोई मूवमेंट करने में होता है।
प्यूबिक सिंफीसिस डिसफंक्शन (Symphysis Pubis Dysfunction)
प्यूबिक सिंफीसिस एक जोड़ होता है जो दो पेल्विक हड्डियों को जोड़ता है।
गर्भावस्था के दौरान इन हड्डियों की स्टेबिलिटी प्रभावित होती है जिसके कारण गर्भवति महिला को दर्द होता है।
यह दर्द अधिकतर चलने या पैरों को फैलाने से होता है।
ब्रेक्सटन हिक्स का सिकुड़ना (Braxton Hicks Contractions)
ब्रेक्सटन हिक्स के संकुचन के कारण गर्भवती महिला का पेट टाईट हो जाता है और महिला को दर्द की अनुभूति होती है।
इस दर्द को अक्सर महिलाएं पीरियड्स के दर्द से रिलेट कर लेती हैं।
ब्रेक्सटन हिक्स संकुचन के कारण पेट टाईट सा हो जाता है और यह पेट के निचले भाग में महसूस होता है।
पेल्विक एरिया में जगह कम पड़ना (Pelvic Congestion Syndrome)
गर्भावस्था के दौरान पेल्विक एरिया में नसें और अन्य अंग बढ़ जाते हैं जिसकी वजह से इस एरिया में प्रेशर पड़ता है।
पेल्विक एरिया में प्रेशर पड़ने की वजह से पेल्विक एरिया में दर्द, पीठ में दर्द और जांघो में दर्द होना शुरू हो जाता है।
गर्भाशय का फैलना (Uterine Growth)
गर्भावस्था के दौरान जैसे जैसे बच्चा बड़ा होता है वैसे वैसे गर्भाशय फैलता है और आस-पास के एरिया में प्रेशर डालता है।
इस दबाव की वजह से महिला को पीरियड्स जैसा दर्द महसूस होता है। यह दर्द अधिकतर प्रेग्नेंसी की शुरुआत में या मध्य में होता है।
गर्भ के एरिया में खून का प्रवाह बढ़ना (Increased Blood Flow)
प्रेग्नेंसी के दौरान पेल्विक एरिया में खून का प्रवाह बढ़ जाता है ताकि बच्चे को सही पोषण मिलता रहे।
पेल्विक एरिया में खून का प्रवाह बढ़ने से नसों में वृद्धि होती है और जगह कम पड़ती जाती है। इस वजह से प्रेगनेंसी में पीरियड्स जैसा दर्द महसूस होता है।
डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए
गर्भावस्था के दौरान पीरियड्स जैसा पेन होना सामान्य बात है। लेकिन कुछ स्थिति में फौरन डॉक्टर को दिखाना चाहिए जैसे
- लगातार और तेज दर्द होने पर
- खून निकलने पर
- बुखार आने पर या तेज ठंड लगने पर
- दर्द के साथ बच्चे का मूवमेंट कम होने पर
प्रेग्नेंसी में पीरियड जैसा दर्द होने पर क्या करें
- गर्म पानी की थैली से सिकाई करें
- पेल्विक सपोर्ट बेल्ट का उपयोग करें
- डॉक्टर की सलाह से पेल्विक एरिया की एक्सरसाइज करें
- डॉक्टर की सलाह से दर्द निवारक दवाएं लें
- आराम करें