आज हम आपको एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक (Twenty First Century Management Services Ltd) के बारे में बताएंगे जो शेयर ट्रेडिंग, कैपिटल मार्केट और फाइनेंस के क्षेत्र की कंपनी है और जल्द ही यह NBFC लाइसेंस के लिए अप्लाई भी करने वाली है।
इस कंपनी की स्थापना सन् 1986 में मुंबई में हुई थी।
आज की तारीख (27 जुलाई 2024) में इस मल्टीबैगर स्टॉक का शेयर 78 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और आने वाले समय में यह मल्टीबैगर स्टॉक बन सकता है।
मल्टीबैगर स्टॉक के फंडामेंटल
इस मल्टीबैगर स्टॉक का मार्केट कैप अभी बहुत छोटा है और इसका मार्केट कैप सिर्फ 82 Cr है।
इस शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है। इस कंपनी ने पिछले 3 महीनों में 53.46% और पिछले एक साल में 255.41% का रिटर्न दिया है।
आईए समझते हैं इसके फंडामेंटल्स जिसकी वजह से हम इस स्टॉक को मल्टीबैगर स्टॉक कह रहे हैं
ROE
ROE का मतलब होता है रिटर्न ऑन इक्विटी और यह रेश्यो दर्शाता है की कंपनी एक रूपए के निवेश पर कितना कमाती है।
Twenty First Century Management Services Ltd का ROE 60.39% है और इसका मतलब यह हुआ की कंपनी एक रूपए के निवेश से 60.39 पैसे कमाती है।
यह एक बहुत ही अच्छा ROE है और कंपनी के स्ट्रॉन्ग फंडामेंटल का सूचक है।
ROCE
इसका मतलब होता है रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड और यह दर्शाता है की कंपनी अपनी लगाई हुई पूंजी पर कितना प्रॉफिट कमा रही है।
इस मल्टीबैगर स्टॉक का ROCE 61.62% है।
किसी भी भारतीय कंपनी का 10% से ऊपर का ROCE अच्छा माना जाता है और इसका तो ROCE 61.62% है तो आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं की यह कंपनी कितना अच्छा प्रॉफिट कमाती होगी।
ROA
इसका मतलब होता है रिटर्न ऑन एसेट और यह बताता है की कोई कंपनी अपने एसेट से कितना कमा लेती है।
किसी भी भारतीय कंपनी का 5% से ऊपर का ROA अच्छा माना जाता है। इस कंपनी का ROA 57.90% है जो स्ट्रांग फंडामेंटल की निशानी है।
Debt Equity Ratio
यह Ratio किसी भी कंपनी के ऊपर कितना लोन है यह दर्शाता है।
Twenty First Century Management Services Ltd का Debt Equity Ratio 0 है और किसी भी भारतीय कंपनी का 1 से कम Debt Equity Ratio अच्छा माना जाता है।
इसका मतलब है कि कंपनी के ऊपर कोई भी लोन नहीं है और कंपनी लोन मुक्त है। यह एक बहुत ही अच्छे फंडामेंटल की निशानी है।
CAGR
इसका मतलब होता है कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट और यह किसी भी कंपनी की पिछले वर्षों की तुलना में ग्रोथ दर्शाती है।
कंपनी की पिछले 3 साल की सेल्स ग्रोथ का CAGR 129.80% है और कंपनी का पिछले 3 सालों का CAGR नेट प्रॉफिट 153.91% है। यह दोनों आंकड़े बहुत ही शानदार हैं।
EV to EBITDA
यह Ratio मुख्यता किसी कंपनी की वैल्यू को दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
EV to EBITDA जितना कम हो उतना अच्छा माना जाता है।
किसी भी भारतीय कंपनी का 10 के अंदर का EV to EBITDA अच्छा होता है। इस कंपनी का यह Ratio 1.25 है जो एक अच्छा सूचक है।
OPM%
OPM का मतलब होता है ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (Operating Profit Margin) और यह Ratio किसी भी कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी दर्शाता है।
OPM को कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट को रेवेन्यू से भाग देकर निकाला जाता है।
OPM = (Operating Profit/Revenue)*100%
जितना OPM ज्यादा होगा कंपनी उतनी अच्छी मानी जाती है।
किसी भी भारतीय कंपनी का 20% से ऊपर का OPM% बहुत ही अच्छा माना जाता है।
Twenty First Century Management Services Ltd का OPM 96% है जो की बहुत ही शानदार है।
प्रमोटर्स होल्डिंग
किसी कंपनी को अच्छा तब माना जाता है जब उस कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग कम से कम 50% या इससे ज्यादा हो।
Twenty First Century Management Services Ltd में प्रमोटर्स की होल्डिंग 64.30% है जो दर्शाता है की कंपनी के प्रमोटर्स कंपनी को लेकर सीरियस हैं और कंपनी को अपनी पकड़ में रखना चाहते हैं।
EPS
इसका मतलब होता है Earning Per Share मतलब कंपनी एक शेयर पर कितना प्रॉफिट कमाती है।
यह वैल्यू जितनी अधिक होती है कंपनी उतनी अच्छी या प्रॉफिटेबल मानी जाती है।
Twenty First Century Management Services Ltd का EPS 56.57 रुपए है जो कि बहुत अच्छी वैल्यू है।
शेयर की हिस्सेदारी का पैटर्न
जून 2024 तक Twenty First Century Management Services Ltd की हिस्सेदारी कुछ इस तरह थी।
Promoters 64.30%
Public 35.71%
इस मल्टीबैगर स्टॉक का टारगेट
आज की डेट में (27 जुलाई 2024) में 78 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।
आने वाले 2 सालों में यह स्टॉक बहुत ही आसानी से 250 रुपए क्रॉस कर सकता है।
इसके फंडामेंटल और बिजनेस एक्सपेंशन को देखते हुए ये टारगेट 2 साल के पहले भी प्राप्त हो सकता है।
मेरे विचार
मेरे अनुसार Twenty First Century Management Services Ltd एक बहुत ही स्ट्रांग फंडामेंटल वाली कंपनी है और आगे आने समय में यह स्टॉक शानदार रिटर्न दे सकता है।
आप लंबे समय को ध्यान में रखते हुए इसमें निवेश कर सकते हैं।
नोट: यहां दिए गए सुझाव मेरे द्वारा बारीकी से एनालिसिस किए गए हैं फिर भी त्रुटि होने की संभावना है इसलिए कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से विमर्श जरुर करें।
इसमें दिए गए अधिकतर आंकड़े मार्च 2024 से लिए गए हैं।
यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़ें