भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) का 2 साल का टारगेट क्या है?

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) डिफेंस सेक्टर का एक बहुत ही तगड़ा प्लेयर है। इस शेयर ने इनवेस्टर्स को साल दर साल बहुत ही तगड़े रिटर्न्स दिए हैं।

पिछले एक साल में BEL ने 139.25% का रिटर्न दिया है और अगर पिछले पांच सालों की बात की जाए तो BEL ने 826.59% का शानदार रिटर्न दिया है।

BEL का 2 साल का टारगेट क्या है
  • Save
BEL दो साल में कितना रिटर्न दे सकता है

डिफेंस सेक्टर में सरकार जिस तरह के लगातार निवेश कर रही है उसको देखते हुए ये नवरत्न कंपनी आने वाले समय में बहुत ही तगड़ा रिटर्न दे सकती है।

आईए जानते हैं कि BEL दो साल में कितना रिटर्न दे सकता है?

BEL के फंडामेंटल

BEL का मार्केट कैप 2,20,353 Cr का है और इस शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपए है।

मार्च 2024 के क्वार्टरली रिजल्ट के अनुसार इस कंपनी ने 8789 करोड़ की कुल इनकम करी है जो पिछले क्वॉर्टर से 103% ज्यादा है।

अगर कंपनी के सारे खर्चे और टैक्स हटा दें तो इस कंपनी ने कुल 1797 करोड़ का प्रॉफिट कमाया है जो पिछले क्वार्टर की तुलना में 109% अधिक है।

कंपनी की करेंट ऑर्डर बुक 65,356 करोड़ से ऊपर की है और कंपनी के पास में 20,000 करोड़ से ऊपर के एक्सपेक्टेड ऑर्डर हैं।

ROE

ROE का मतलब होता है रिटर्न ऑन इक्विटी और यह Ratio दर्शाता है कि कंपनी एक रुपए के निवेश पर कितना पैसा कमाती है।

किसी भी कंपनी का ROE अगर 20 या इससे ऊपर हो तो इसे अच्छा माना जाता है और इस स्टॉक का ROE 24.40% है इसीलिए यह एक बहुत ही अच्छा आंकड़ा है।

ROCE

इसका मतलब होता है रिटर्न ऑन कैपिटल इंप्लॉयड और यह Ratio बताता है की कंपनी अपनी लगाई गई पूंजी पर कितना प्रॉफिट कमाती है।

इस कंपनी का ROCE 30.13% है और किसी भी भारतीय कंपनी का 10% से ऊपर ROCE अच्छा होता है।

इस लिहाज से यह कंपनी एक अच्छा ROCE वाली कंपनी है।

ROA

इसका मतलब होता है रिटर्न ऑन एसेट और यह Ratio बताता है की कंपनी अपने एसेट से कितना कमाती है।

इस कंपनी का ROA 10.08% है और किसी भी कंपनी का 5% से ऊपर का ROA अच्छा माना जाता है।

इस लिहाज से यह कंपनी एक शानदार ROA दे रही है।

Debt Equity Ratio

यह Ratio किसी कंपनी के ऊपर लोन की कंडीशन बताता है।

सामान्यता किसी भारतीय कंपनी का Debt Equity Ratio अगर 1 से कम हो तो उसे अच्छा माना जाता है।

इस कंपनी का Debt to Equity Ratio सिर्फ 0 है जो यह दर्शाता है की कंपनी के ऊपर कोई भी लोन नहीं है और कंपनी की फाइनेंसियल कंडीशन बहुत ही मजबूत है।

प्रमोटर्स होल्डिंग

किसी कंपनी को अच्छा तब माना जाता है जब उस कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग कम से कम 50% या इससे ज्यादा हो।

BEL में प्रमोटर्स की होल्डिंग 51.14% है जो दर्शाता है की कंपनी के प्रमोटर्स कंपनी को लेकर सीरियस हैं और कंपनी को अपनी पकड़ में रखना चाहते हैं।

OPM%

OPM का मतलब होता है ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (Operating Profit Margin) और यह Ratio किसी भी कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी दर्शाता है।

OPM को कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट को रेवेन्यू से भाग देकर निकाला जाता है।
OPM = (Operating Profit/Revenue)*100%

जितना OPM ज्यादा होगा कंपनी उतनी अच्छी मानी जाती है।

किसी भी भारतीय कंपनी का 20% से ऊपर का OPM% बहुत ही अच्छा माना जाता है। BEL का OPM% 27% है जो की बहुत ही शानदार है।

शेयर की हिस्सेदारी का पैटर्न

जून 2024 तक BEL की हिस्सेदारी कुछ इस तरह थी।

Promoters 51.14%

Public 10.82%

FII 17.43%

DII 20.62%

होल्डिंग पैटर्न से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि विदेशी निवेशकों ने इस शेयर पर खूब पैसा लगा रखा है।

BEL का टारगेट

आज की डेट में (24 जुलाई 2024) में 301 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।

आने वाले 1 साल में यह स्टॉक बहुत ही आसानी से 450 रुपए क्रॉस कर सकता है।

इसके फंडामेंटल और बिजनेस एक्सपेंशन को देखते हुए ये स्टॉक 2 सालों में 600 भी जा सकता है।

मेरे विचार

मेरे अनुसार BEL एक बहुत ही स्ट्रांग फंडामेंटल वाली कंपनी है और आगे आने समय में यह स्टॉक शानदार रिटर्न दे सकता है।

आप लंबे समय को ध्यान में रखते हुए इसमें निवेश कर सकते हैं।

नोट: यहां दिए गए सुझाव मेरे द्वारा बारीकी से एनालिसिस किए गए हैं फिर भी त्रुटि होने की संभावना है इसलिए कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से विमर्श जरुर करें।

इसमें दिए गए अधिकतर आंकड़े मार्च 2024 से लिए गए हैं।

यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

 

यह भी पढ़ें

कौन सा प्राइवेट सेक्टर का डिफेंस स्टॉक बहुत अच्छा रिटर्न दे सकता है

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *